केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता वहां की सरकार के कुशासन से पीड़ित है. पटेल ने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पटेल बोले कि पश्चिम बंगाल की सरकार विकास के रास्ते से भटक गई है और स्थानीय कला और संस्कृति की अनदेखी करती है. पटेल ने ये भी कहा कि उनके घोषणापत्र में गोरखा समस्याओं का निदान भी शामिल है जो कि समय के अंदर ही पूरा किया जाएगा.