श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट (Shri Ram Janam Bhoomi Temple Trust) पर लगे ज़मीन घोटाले के आरोपों को लेकर मुंबई स्थित शिवसेना (Shivsena Bhavan) भवन के सामने बुधवार को खूब हंगामा हुआ. भारतीय जनता युवा मोर्चा ( Bhartiya Janta Yuve Morcha) और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें BJYM के दो कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है.
दरअसल ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों पर सामना में एडिटोरियल (Editorial in Samana) लिखा गया था, जिसमें सरकार द्वारा बनाए गए ट्रस्ट को लेकर बीजेपी से कई सवाल पूछे गए थे. इससे नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन का घेराव करने पहुंचे थे. मुंबई पुलिस ने शिवसेना भवन से कुछ दूर पहले ही BJYM कार्यकर्ताओं को रोक लिया था, इसी बीच वहां शिवसैनिक भी जमा हो गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई.