पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar)और TMC नेताओं के बीच अक्सर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी होती रहती है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा (Madan Mitra) ने सोमवार ऐसा विवादित बयान दिया, जो राजनीतिक मर्यादा पर सवाल उठाता है. सोमवार को एक विवादित बयान में मित्रा ने गवर्नर जगदीप धनखड़ की तुलना कुत्ते से कर दी. उन्होंने कहा कि 'वह जहां भी जाते हैं, मैं सुनता हूं कि धनखड़ को काला झंडा दिखाया (Black flags are shown) जाता है. जब हम छोटे थे तो लोग कहते थे कि काला कुत्ता भौंकता (black dog barking) है. मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर जनता उन्हें क्या समझती है। वह जहां भी दौड़ते हैं, यदि उसे फिल्म के सीन में दिखाया जाए तो काले कुत्ते की तरह दिखाया जाएगा.
फिलहाल गवर्नर जगदीप धनखड़ एक हफ्ते के उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं, जहां वो चुनाव के बाद हुई हिंसा का शिकार हुए लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.टीएमसी उनकी इन यात्राओं का अकसर ही विरोध करती रही है.