‘गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त
हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त’
शायर जहांगीर का फारसी में कहा गया ये शेर कश्मीर की खूबसूरती को बखूबी बयां करता है. कश्मीर की इस खूबसूरती की झलक बॉलीवुड में भी हमेशा ही खूब देखने को मिलती है. शम्मी कपूर का 'कोई मुझे जंगली कहे गाना' हो या अमिताभ और रेखा की रोमेंटिक फिल्म 'सिलसिला' का 'मौसम बेमिसाल बेनजीर है ये कश्मीर है', बर्फे से ढके पहाड़...तो कहीं टयूलिप के फूलों के नजारों का 60 से 70 के दशक में गहरा नाता था. इन सब के बावजूद लंबे समय तक बॉलीवुड कश्मीर से दूर हो गया था.
ख़ुशख़बरी ये है कि अब एक बार फिर कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों से गुलजार होगा. मुंबई में घाटी के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात की. उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक में एकता कपूर, इम्तियाज अली, दिनेश विजयन, करण जौहर और रोहित शेट्टी जैसे निर्माता निर्देशक मौजूद थे. गवर्नर सिन्हा ने फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को कश्मीर आकर शूट करने के लिए इनवाइट किया. साथ ही लोगों से कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग को लेकर भी बातचीत की. Filmmakers ने भी घाटी में फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिलचस्पी दिखाई.
बता दें कि 60 के दशक में फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर Filmmakers की पहली पसंद हुआ करता था. 1961 में आई फिल्म जंगली में बर्फ से ढके पहाड़ों पर शम्मी कपूर और सायरा बानो का रोमांस हो या 1964 में 'कश्मीर की कली' में शर्मिला की खूबसूरती की तारीफ करते शम्मी कपूर का अंदाज...लोगों को ये बातें आज भी गोल्डन ऐरा में लेकर चली जाता हैं.
'जब जब फूल खिले' (1965), 'आरज़ू' (1965), 'जानवर' (1965), 'रोटी' (1974) और 'मेरे सनम' (1965) जैसी फिल्मों ने घाटी की एक खूबसूरत तस्वीर उकेरी.
1970 से 80 के दशक में यश चोपड़ा ने 'कभी-कभी' (1976), 'नूरी' (1979) और 'सिलसिला' (1981) जैसी लव अफेयर वाली फिल्मों के जरिए कश्मीर की खूबसूरती को दिखाया. हालांकि, 1990 के दौरा में घाटी में जमकर हिंसा हुई. इसके बाद आई मनिरत्नम की रोजा, दिल से, मिशन कश्मीर और 'यहां' जैसी फिल्में इसी पृष्ठभूमि पर बनी थीं.
हालांकि 'जब तक है जान', 'हाईवे', 'हैदर', 'बजरंगी भाईजान' और 'राज़ी' जैसी फिल्मों की शूटिंग के जरिए धीरे-धीरे कश्मीर की खूबसूरती को एक बार फिर पर्दे पर उतरे जाने की कोशिश हुई है. सिन्हा की फिल्म इंडस्ट्री के दिगग्जों से हुई मुलाकाता के बाद उम्मीद है कि घाटी की रौनक एक बार फिर से रुपहले पर्दे पर लौटेगी.