बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने सलमान खान (Salman Khan)को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने ये कदम कमाल आर खान की याचिका के बाद उठाया है. गुरुवार को कोर्ट ने कमाल आर खान की याचिका के बाद एक्टर सलमान खान से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दरअसल केआरके ने हाई कोर्ट में लोअर कोर्ट के उस फ़ैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने कहा था जब तक ये मामला कोर्ट में है तब तक KRK सलमान के बारे में कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करेंगे. लोअर कोर्ट के इसी फैसले को चुनौती देते हुए KRK ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की. रिपोर्ट के मुताबिक याचिका में KRK ने बॉम्बे हाई कोर्ट से गुज़ारिश की है कि वो लोअर कोर्ट के इस ऑर्डर को रद्द कर दे.
सलमान खान के वकीलों ने भी बॉम्बे हाई कोर्ट से नोटिस मिलने की बात कही है. बता दें सलमान खान की फिल्म 'राधे' को लेकर कमाल आर खान की टिप्पणियों और उनके कुछ और वीडियो को लेकर एक्टर ने कमाल खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद यह अंतरिम आदेश पारित किया था.
ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra के नए शो The Activist को लेकर मचा बवाल, एक्ट्रेस ने मांगी माफी