दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने प्रीत विहार इलाके में IPL में सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार (Bookie arrested) किया है. ये गिरोह शनिवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में सट्टा लगवाने का काम कर रहा था और 50 लाख रुपये से अधिक का दांव लगा लिया था.
ये भी देखें । IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार से रोहित शर्मा निराश, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, तीन LED टीवी और तीन इंटरनेट राउटर बरामद किये हैं. एक खास सूटकेस की भी बरामदगी की गई है जिसमें एक बार में 21 फोन लगातार चार्ज किये जा सकते हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस को गिरोह के दो अक्टूबर को होने वाले मैच में एक्टिव रहने की सूचना मिली थी.