शनिवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होनी है जहां टीम इंडिया पिछली हार भूलकर अपना बेस्ट देने मैदान पर उतरेगी. कोहली और शमी के गैर-मौजूदगी में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के पास है. दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ये 50वां टेस्ट और ओवरऑल 100वां मुकाबला होगा. आंकड़ों की बात करें तो 8 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को सिर्फ 1 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस लिहाज से भारत के लिए विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया को रोक पाना काफी मुश्किल हो सकता है.