टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo olympic) में शानदार प्रदर्शन का इनाम अब खिलाड़ियों को मिलने लगा है...जिन खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू बेहद कम थी वो भी पदक (Medal) जीतने के बाद करीब 100 फीसदी तक बढ़ गई है...
ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बावजूद कंपनियां इनसे एंग्रीमेंट करने के लिए आतुर हैं. आलम ये है कि ओलंपिक में सफलता के बाद अब भारतीय एथलीट, तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को टक्कर दे रहे हैं.
मसलन टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ब्रैंड वैल्यू में लंबी छलांग लगाई है. एक्सपर्ट्स की राय मानें तो नीरज इस समय एक साल के एग्रीमेंट की कीमत 2.5 से 3 करोड़ रुपये वसूल रहे हैं. नीरज को मैनेज करने वाली फर्म jsw के सीईओ ने कहा कि नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 10 गुना बढ़ गई है.
नीरज के साथ ही बजरंग पूनिया, पीवी सिंधु, रवि दहिया और अन्य मेडलिस्ट को भी दर्जनों ब्रांड्स अप्रोच कर रहे हैं. बजरंग पूनिया की ब्रांड वैल्यू में करीब 100% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पीवी सिंधु की सालाना एंडोर्समेंट फीस में 60-70% की बढ़ोतरी देखी जा रही है. जबकि मीराबाई चानू की मौजूदा एंडोर्समेंट फीस 10 लाख से बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये हो गयी है. इसके अलावा लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनकी ब्रांड वैल्यू में भी करीब 100% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेस की ब्रांड वैल्यू में करीब 150% की बढ़ोतरी हुई है
क्रिकेटरों की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस की बात करें तो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की फीस 1-5 करोड़ रुपये है. वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल की करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने साल में तीसरी बार बढ़ाई चुनिंदा कारों की कीमत, जानें कंपनी ने इसपर क्या कहा ?