पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Snooping Case) और किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर संसद में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस विपक्ष की एकजुटता की कोशिशें कर रही है, इसी के मद्देजर राहुल गांधी ने कास्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट पर बैठक बुलाई .
इस ब्रेकफास्ट मीटिंग में आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, जेएमएम, सीपीएम समेत कई दूसरे दलों के नेता शरीक हुए, मगर बीएसपी और आम आदमी पार्टी से बैठक से नदारद रहे. ये न्योता राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भेजा गया था.
Monsoon Session: सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल, संसद तक निकाला साइकिल मार्च
बता दें कि मॉनसून सत्र में विपक्ष को एकजुट करने को लेकर राहुल गांधी खासे सक्रिय दिख रहे हैं. इस बैठक के बाद राहुल ने मीडिया ब्रीफिंग भी की और पेगासस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा.