ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 4 रन और शुभमन गिल बिना खाता खोले मौजूद हैं. बारिश ने चौथे दिन मैच में खलल डाला और टीम इंडिया सिर्फ 1.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी को मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर ध्वस्त कर दिया और स्कोरबोर्ड पर टीम 294 रन ही लगा सकी और भारत को 328 रनों का टारगेट दिया. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. स्टीव स्मिथ ने 55 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया, जबकि डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए.