बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol birthday)ने 19 अक्टूबर को अपना 65वां बर्थडे मनाया. इस खास मौके फैंस से लेकर सेलेब्स तक सनी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. भाई बॉबी देओल ने खास अंदाज में एक प्यार भरा मैसेज लिखकर सनी को बर्थडे विश किया.
बॉबी देओल ने (Bobby Deol) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई सनी देओल और बहनों अजीता, विजेता देओल के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में चारो बहन भाई मुस्कुराते हुए नजर आ रहै हैं. फोटो शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हो.' बॉबी की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वहीं बात करें सनी के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के साथ 'गदर 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह 'अपने 2' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनके भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र भी होंगे.
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar की फिल्म 'OMG 2' में फिर से भगवान राम का रोल निभाते नजर आएंगे Arun Govil