पश्चिम बंगाल BJP के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय CAA को लागू करने को लेकर कहा है कि केंद्र सरकार इसे बिना राज्य सरकार की मदद के लागू करेगी. उन्होंने कहा कि CAA लागू करने के लिए हमें राज्य सरकार की मदद की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि CAA लागू करने के लिए स्टेट की कोई आवश्यकता नहीं है, केंद्र सरकार इसके लिए सक्षम है. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर स्टेट CAA पर सहयोग देगा तो भी लागू करेंगे और नहीं देगा तो भी लागू करेंगे. बता दें इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया था.