नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर फिर एक बार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बात कही है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान CAA से संबंधित सवाल पर शाह ने कहा कि इसे पूरे देश में एक साथ लागू किया जाएगा और उसके बाद एनआरसी लाया जाएगा. शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता CAA-NRC का विरोध करती हैं, मैं ये जानना चाहता हूं कि, घुसपैठियों को रोकना क्यों नहीं चाहिए. वो एनआरसी का विरोध करें तो समझ में आता है लेकिन सीए का क्यों विरोध कर रहे हैं. शाह ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की जनता को गुमराह कर रही हैं क्योंकि उनके पास मुद्दे नहीं है.