कर्नाटक में बुधवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) के तहत 29 विधायकों (MLA) ने मंत्रीपद की शपथ (Oath) ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे और सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को बधाई दी.
इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य के पिछले मंत्रिमंडल में तीन उपमुख्यमंत्री के मुकाबले नए मंत्रिमंडल में कोई उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) नहीं होगा. हैरानी की बात ये रही कि 29 नए मंत्रियों की लिस्ट में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के छोटे बेटे और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र का नाम नहीं था. एक समय पर ऐसी चर्चाएं थीं कि येदियुरप्पा के बेटे को उप मुख्यमंत्री या सीनियर मिनिस्टर बनाया जा सकता है लेकिन वो खाली हाथ रहे. आपको बता दें कि सीएम बोम्मई ने नए मंत्रियों के नाम तय करते हुए दिल्ली दरबार से भी सलाह ली थी.
ये भी पढ़ें: Farm Laws: संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी बहस, एक-दूसरे पर मढ़ा दोष