न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला (2nd T20I) जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसे पूरी टीम की जीत करार दिया. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि बतौर कप्तान मेरा काम रहेगा कि यंग टैलेंट जब भी मैदान पर हो तो हमेशा कम्फर्टेबल फील करें. ये जरूरी है कि प्लेयर्स को फ्रीडम दी जाए, बाकी बाहरी चीज़ों की चिंता ना की जाए.
रोहित ने अपनी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, कई खिलाड़ियों ने काफी कम क्रिकेट खेला हैं. कई खिलाड़ी अभी भी मौके के इंतजार में हैं, सभी का वक्त जरूर आएगा. हालांकि, रोहित ने माना कि यंग टैलेंट लगातार क्रिकेट खेल रहा है. जिसका नतीजा यही है कि वे अहम मुकाबलों में काफी निखर कर सामने आ रहे हैं.
बता दें टी20 टीम के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में दो युवा खिलाड़ियों वेकेंटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने डेब्यू किया है.