Amarinder Singh ने इस्तीफा तो दे ही दिया है लेकिन साथ ही उन्होंने वो कारण भी जाहिर कर दिया है जिस वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. इस्तीफे के बाद टीवी चैनल News इंडिया 18 को दिए एक इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर ऐतराज है और सिद्धू कभी पंजाब में कांग्रेस का भला नहीं कर सकते. सिद्धू को पंजाब के लिए एक त्रासदी बताते हुए कैप्टन बोले कि वो उस व्यक्ति की क्षमताओं को जानते हैं और जब वो उनके तहत मंत्री थे तो एक मंत्रालय तक उन से नहीं संभला था.
कांग्रेस आलाकमान पर अपनी राय देते हुए कैप्टन बोले कि उनका राहुल गांधी से कोई विवाद नहीं है. वहीं जब उन से पूछा गया कि क्या वो अकाली दल के साथ जाएंगे तो उन्होंने इस विकल्प को खारिज कर दिया.