पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बेकाबू हो रहे हैं ऐसे में शिरोमणि अकाली (Shiromani Akali Dal) दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप लगा है. पंजाब पुलिस ने सुखबीर बादल के अलावा SAD की छात्र इकाई के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस संबंध में केस दर्ज किया है. दरअसल SAD की छात्र इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बादल से मुलाकात करने उनके आवास पर गए थे. इस दौरान सुखबीर बादल ने 100 से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी किया . इसी पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.