जातीय जनगणना (Caste Census) का मुद्दा बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ा सकता है. NDA की अहम सहयोगी JDU के बाद अब अपना दल (Apna Dal) ने भी जाति आधारित जनगणना की मांग की है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के पति आशीष पटेल ने कहा है कि यदि जातीय जनगणना की जाती है तो ओबीसी की सही-सही आबादी का पता लग पाएगा. इसीलिए ऐसी जनगणना जरूरी है.
आशीष पटेल (Ashish Patel) के मुताबिक आजादी के बाद से भारत में एससी और एसटी आबादी की गणना हर जनगणना के हिस्से के रूप में की गई, जबकि ओबीसी समुदाय (OBC Community) के साथ ऐसा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश में ओबीसी की आबादी का कोई निश्चित आंकड़ा नहीं है. पटेल की पार्टी अपना दल ने इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की भी मांग की है जो केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की तर्ज पर काम करेगा. बता दें कि अपना दल साल 2014 से बीजेपी की सहयोगी है. हाल ही में मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. यूपी की करीब 50 सीटें ऐसी हैं जहां ओबीसी वोट का प्रभाव समझा जाता है.