वसूली के टारगेट देने के आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सीबीआई ने एक FIR दर्ज की है. देशमुख के अलावा कुछ दूसरे लोग भी इस FIR में नामजद हैं. इसके साथ ही इस संबंध में सीबीआई कई जगह छापेमारी भी कर रही है, आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर पमबीर सिंह ने देशमुख पर मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे को वसूली का टारगेट देने के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद देशमुख पर जांच की मांग का मामला मामला हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था, बाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी. आपको बता दें कि परमबीर सिंह के आरोपों से महाराष्ट्र की राजनीति में खासा हंगामा भी मच गया था और देशमुख को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी