नेशनल स्पोर्ट्स डे (national sports day) के दिन भारत को पैरालंपिक (Paralympic) में सिल्वर मेडल (silver medal) मिला है. वर्ल्ड नंबर दो और वर्ल्ड नंबर 3 को हराकर फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस (table tennis) प्लेयर भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने सिल्वर के साथ अपने अभियान को पूरा किया है.
इस मौके पर गुजरात स्थित मेहसाणा में भाविना के घर के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला. भाविना के माता-पिता ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ बड़ी स्क्रीन पर मुकाबला देखा. इस दौरान, मिठाई खिलाकर सभी ने जीत की शुभकामनाएं भी दी.
गोल्ड से चूकीं भाविना के पिता ने कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है.