बॉलीवुड सेलेब्स का दर्दनाक Divorce

Updated : Jun 10, 2021 11:34
|
Editorji News Desk

लोकप्रिय टीवी जोड़ी करण मेहरा और निशा रावल वर्तमान में सार्वजनिक अलगाव से गुजर रहे हैं. निशा रावल (Nisha Rawal) ने पति करण मेहरा (Karan Mehra) पर घरेलू हिंसा के अलावा एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और धोखा देने का आरोप लगाए जिससे उनके फैंस बुरी तरह से हिल गए. फैंस ने कई सेलिब्रिटी के दिल टूटने और चौंकाने वाले तलाक देखे हैं. चाहे ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान का अलगाव हो या करिश्मा कपूर और संजय कपूर का सार्वजनिक तलाक. आईए आज बात करते हैं कुछ ऐसे ही तलाक के बारे में.

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान
बचपन से एक दूसरे के प्यार में पागल थे ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan) . हालांकि, 2013 में इस जोड़े ने अपने 17 साल के लंबे रिश्ते और 13 साल के विवाह को समाप्त करते हुए अलग होने की घोषणा की थी. सालों बाद, फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में सुज़ैन ने कहा था, 'हम अपने जीवन में एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए थे जहां मैंने फैसला किया था कि बेहतर है कि हम साथ न हों. जागरूक होना और झूठे रिश्ते में नहीं होना महत्वपूर्ण था.' हालांकि आज भी दोनों बेटे रिहान और रिदान के लिए कईं मौको पर साथ दिखते हैं.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर
2003 में शादी के बंधन में बंधने वाले करिश्मा और संजय (Karisma Kapoor and Sunjay Kapur) ने 2014 में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. हालांकि, उनके अलग होने के कारण कई विवाद हुए. दिल्ली के उद्योगपति ने तलाक की याचिका में दावा किया था कि करिश्मा न केवल पत्नी और बहू के रूप में बल्कि एक मां के रूप में भी विफल रही हैं. मुंबई मिरर के मुताबिक, संजय कपूर ने दावा किया था कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. वहीं करिश्मा ने भी संजय पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और alumni के तौर पर एक्ट्रेस ने अपने दो बच्चों के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता की मांग की थी. अपनी याचिका में, करिश्मा ने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि संजय दिल्ली में एक अन्य महिला के साथ रहता था. दंपति ने अंततः 2016 में एक दूसरे से तलाक लिया

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
शादी के 20 साल बाद, अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया (Arjun Rampal and Mehr Jesia) के अलग होने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया था. इस जोड़े ने आधिकारिक तौर पर मई 2018 में अपने तलाक की घोषणा की. और अप्रैल 2019 में, अर्जुन रामपाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से खुलासा किया कि वह गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ अपने पहले बच्चे को expect कर रहे हैं. अर्जुन और मेहर की बेटी माहिका और मायरा अक्सर पापा के साथ स्पॉट होती हैं.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान
22 साल का साथ और 18 साल की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान (Malaika Arora and Arbaaz Khan) एक दूसरे से अलग हो गए थे. आपसी सहमति से दोनों ने 2016 में तलाक के लिए अर्जी दी और 2017 में दोनों अलग हो गए. मलाइका का बेटा आज भी उनके साथ हैं, और अरबाज़ को उनसे कभी भी मिलने का अधिकार है. कानूनी तौर पर अलग होने के बावजूद दोनों अक्सर साथ में खाना खाते और फैमिली पार्टी अटेंड करते देखे जाते हैं.

फरहान अख्तर और अधुना
एक्टर-डायरेक्टर-सिंगर फरहान अख्तर(Farhan Akhtar), जो 'भाग मिल्खा भाग' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी बहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी 2016 में अपनी 15 साल की शादी के बाद पत्नी अधुना अख्तर (Adhuna Akhtar) से अलग होने का फैसला लिया था. अधुना खुद एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उनकी दो बेटियां शाक्य और अकीरा हैं. फिलहाल फरहान इन दिनों शिबानी डांडेकर को डेट कर रहे हैं.

Malaika AroraFarhan AkhtarArjun RampalHrithik RoshanArbaaz KhanSussanne KhanKarishma Kapoor

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास