विवादों में रहे पश्चिम बंगाल के (Central Government takes action Bandopadhyay) पूर्व मुख्य सचिव और मौजूदा में ममता बनर्जी के( Action against Alapan Bandopadhyay) मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय के खि लाफ आखिरकार केंद्र सरकार ने एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है, बंदोपाध्याय पर कदाचार और दुर्व्यवहार के आरोप हैं और उन पर बड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. बंदोपाध्याय को अपना जवाब देने के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया है. दरअसल ये सारा मामला साइक्लोन से जुड़ी प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक से जुड़ा है, केंद्र ने आरोप लगाया कि अलपन बंदोपाध्याय ना सिर्फ इस बैठक में देरी से आए बल्कि जल्दी चले भी गए , और ऐसा कर उन्होंने सिविल सर्विसेस से जुड़े रूल्स तोड़े थे, जिसके बाद केंद्र ने उन्हें दिल्ली तलब भी किया था,
पर इस मसले पर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच पैदा हुई तनातनी के बाद उन्होंने ने वीआरएस ले लिया और ममता सरकार में सलाहकार का पद स्वीकार कर लिया.