आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में सियासी पारी चरम पर है. अब मोदी सरकार ममता बनर्जी के बागी टीएमसी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी पर खूब मेहरबान दिख रही है. खबरों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. ये सुरक्षा उन्हें आईबी की रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर दी गई है. बात दें कि ममता के इस कद्दावर नेता ने बगावत के बाद हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. और अब चर्चा है कि वो विधायक पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं.