पश्चिम बंगाल में रविवार को मतगणना के बाद हुई हिंसा (Violence in West Bengal) के बाद केंद्र सरकार एक्शन में है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की पूरी जानकारी दे. बीजेपी का दावा है कि राज्य में TMC की सरकार बनने के बाद कई जिलों में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए हैं और कई घरों में भी आग लगा दी गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चुनाव के बाद बंगाल में शुरू हुई हिंसा में बीते 24 घंटे में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भय और दहशत का माहौल है.