ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक फतह हासिल कर सवार टीम इंडिया के धुरंधर वापस स्वदेश लौट आएं हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ियों का शानदार तरीके से दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और कोच रवि शास्त्री मुंबई पहुंचे. जबकि ब्रिसबेन टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत का दिल्ली में भव्य स्वागत हुआ. एक के बाद एक सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने अनुभवी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही मात दी. अब टीम इंडिया छोटे से ब्रेक के बाद इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. जहां टीम इंडिया को 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने है. इस लंबे दौरे का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है.