PSG Vs Man City: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार गोल की बदौलत यूएफा चैंपियंस लीग (UCL) फुटबॉल के अहम मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की टीम ने मैनचेस्टर सिटी (Man City) को 2-0 से करारी शिकस्त दी. घुटने की चोट से उबरने के बाद मैदान पर उतर मेसी ने नए क्लब के लिए अपना पहला गोल दागा. इस जीत के साथ ही पेरिस की टीम ने पिछले सीजन सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया.
MI Vs PBKS: हार की हैट्रिक के बाद मुंबई ने चखा जीत का स्वाद, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग सिक्स
मैच के 8वें मिनट में ही इदरिश गुये ने गोल कर पीएसजी की टीम को मुकाबले में बढ़त दिला दी. वहीं मैच के 74वें मिनट में मेसी ने एमबाप्पे से मिले बेहतरीन पास को गोल में तब्दील कर टीम को मुकाबले में आसान जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही उनकी टीम ग्रुप A में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं मंगलवार को ही एक अन्य मुकाबले में शेरिफ ने 13बार की चैंपियन रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.