दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे. शुक्रवार को टिकैत से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि दलित समूह नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन की मजबूती के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शान हैं और वह किसान नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उनके आंदोलन को मजबूती देने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएंगे.