भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशे खर रावण ने शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश राजभर से मुलाकात की. दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि चंद्रशेखर भी राजभर के बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हो सकते हैं. चंद्रशेखर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार में दलित व पिछड़े उपेक्षित हैं, उन्हीं के मुद्दों पर चर्चा हुई.बता दें इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से भी मुलाकात की थी.