Punjab में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अगले मुख्यमंत्री (New Chief Minister) होंगे. रामदासिया सिख चन्नी प्रदेश का एक बड़ा दलित (Dalit) चेहरा हैं और राज्यपाल से मिल कर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. सूबे की चमकौर साहिब सीट से विधायक चन्नी कैप्टन सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे थे. तीन बार के विधायक चन्नी पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं.
चन्नी से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन अचानक से चन्नी इस सीन में कूदे और उनके नाम पर मुहर लगा दी गई. बताया जा रहा है कि चन्नी को सीएम बनाने के पीछे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की रणनीति ने काम किया है.
दरअसल कांग्रेस ने उनके जरिए कई समीकरणों को साधने का काम किया है. प्रदेश कांग्रेस (Congress) की कमान अभी जट्ट सिख नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में है और राज्य में करीब 32% दलित कांग्रेस के साथ बने रहें इसके लिए एक दलित सिख को पंजाब की कप्तानी सौंपी गई है. पार्टी का ये दांव अकाली दल (Akali Dal) को भी चित कर सकता है जोकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है. यानी कांग्रेस पंजाब में हर खेमे को साधती हुई नजर आ रही है और इसका असर चुनाव में भी नजर आएगा.