चरणजीत सिंह चन्नी अब पंजाब के नए सरदार बन गए हैं. उन्होंने सोमवार को राजभवन में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी को भी शपथ दिलाई गई. वे दोनों राज्य के नए डिप्टी CM होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर से पहुंचे पर खुद ही मंच पर जाकर उन्होंने चन्नी को बधाई दी. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, पीसीसी के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ तमाम नेता मौजूद थे लेकिन निमंत्रण के बावजूद पूर्व CM अमरिंदर सिंह वहां नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में 'कलह' खत्म नहीं, सुनील जाखड़ को नवजोत सिद्धू पर ऐतराज
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं. चमकौर साहिब से विधायक 49 साल के चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री और राज्य में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं. वह रामदसिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 32 फीसदी दलित मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.
दूसरी तरफ कांग्रेस ने सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी को शपथ दिलाकर दूसरे जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है. रंधावा जट सिख परिवार से और ओपी सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं. रंधावा को सिद्धू का करीबी माना जाता है जबकि ओपी सोनी को अमरिंदर का समर्थन प्राप्त है.