Narada Sting Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बुधवार को बंगाल के चर्चित नारदा केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जांच एजेंसी की तरफ से दाखिल चार्जशीट में पश्चिम बंगाल सरकार के दो मंत्रियों का नाम शामिल है. ये मंत्री हैं फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी. इनके अलावा पार्टी के एक अन्य नेता नेता मदन मित्रा और सोवन चटर्जी का भी नाम चार्जशीट में शामिल है.
एजेंसी ने इन सभी को तलब किया है. सोवन चटर्जी अब तृणमूल कांग्रेस छोड़ चुके हैं जबकि मदन मित्रा पूर्व मंत्री हैं. इन नेताओं के अलावा पुलिस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को भी आरोपी बनाया गया है.
नारदा स्टिंग केस (Narada Sting Case) 2016 में सामने आया था जिसमें ऐसा दावा किया गया था कि TMC नेताओं ने एक काल्पनिक कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित रूप से रिश्वत ली. जानकारी ऐसी भी है कि नेताओं की ये कथित रिकॉर्डिंग साल 2014 में की गई थी.