आखिरी ओवर तक चले पहले क्वालीफायर के बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है और वो चौथे IPL खिताब से बस एक कदम दूर है. दिल्ली ने पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत 173 रनों का टारगेट दिया था. चेन्नई की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके जबकि रविंद्र जडेजा, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो के खाते में एक-एक विकेट आया.
ये भी पढ़ें । IPL के स्पीड स्टार उमरान मलिक की बल्ले-बल्ले! चुने गये T-20 वर्ल्ड कप में नेट बॉलर
दिल्ली की गेंदबाजी के आगे टारगेट मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा 63 रनों की पारी खेल चेन्नई को फाइनल का टिकट दिलवा दिया. दिल्ली का अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को होगा जिसमें उसकी भिड़ंत एलिमिनेटर में जीत दर्ज करने वाली RCB या KKR से होगी.