आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने चार पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली पर भरोसा जताया है. वहीं, सीएसके ने फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो समेत कई बड़े नामों को रिलीज किया है, जिन्होंने बीते सालों में टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था.
IPL 2022 Retentions: आ गई रिटेंशन लिस्ट, देखें कौन से दिग्गज हुए रिटेन और किन्हें किया गया रिलीज?
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सीईओ काशी विश्वनाथ ने हालांकि साफ किया है कि टीम आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में फाफ को वापस लाने के लिए पूरा जोर लगाएगी. उन्होंने कहा कि फाफ डुप्लेसी एक टीम मैन हैं और उन्होंने हमको दो बार फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है. फाफ के बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में जमकर रन बरसे थे और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे.