नेताजी की जयंती को लेकर बंगाल में काफी गहमागहमी है. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में 9 किलोमीटर का रोड शो किया. जिसके बाद एक रैली में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर सीधा तंज करते हुए कहा कि टीएमसी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन सिर्फ उस साल नहीं मनाती है जब चुनाव होने वाले हों और BJP ने नेताजी की जयंती पहले कभी नहीं मनाई. साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के साथ भारत की आजादी की लड़ाई में शरीक हुए थे.