कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी कर ताने कस रहे हैं. गुरूवार को एक फिर राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज़ कसा. राहुल ने चीन के साथ एफडीआई समझौतों से जुड़ी एक खबर को ट्वीट कर लिखा कि, चीन समझ गया है कि श्री मोदी उनके दबाव में है, और वो ये भी जानते हैं कि जो चाहें उनसे हासिल किया जा सकते हैं. दरअसल राहुल ने अपने ट्वीट में जिस खबर की कटिंग शेयर की है, उसमें भारत में चीन के एफडीआई प्लान्स को फिर से शुरु करने की बात कही जा रही है. हालांकि सरकार की ओर से सफाई दी गई है ऐसी कोई योजना नहीं है.