लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, चिराग और उनकी मां नई दिल्ली के 12 जनपथ स्थित उनके स्वर्गवासी पिता रामविलास पासवान को अलॉट हुए बंगले (Bungalow) में रह रहे हैं. जिसे केंद्रीय आवास मंत्रालय की तरफ से खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. खबरों के मुताबिक, आवास मंत्रालय के डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स ने 14 जुलाई को एक आदेश पास कर रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस जारी किया था.
नोटिस मिलने के बाद एलजेपी नेता ने मंत्रालय से पिता रामविलास की बरसी तक इस बंगले को रखने की अपील की है, हालांकि, इस पर केंद्र की तरफ से अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. बता दें कि ये बंगला लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है. खबरों ये भी हैं कि, चिराग के चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) को ये बंगला देने की पेशकश की गई है. हालांकि पारस ने इसे लेने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है, कि वो इस बंगले में रह कर कोई राजनीतिक संदेश नहीं देना चाहते.