बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की जमीन खोदने में लगे रहे चिराग पासवान ने अब नतीजों के बाद कहा है कि बिहार में एनडीए की जीत नरेंद्र मोदी की जीत है. NDA से अलग लड़ते हुए लोजपा ने जेडीयू को खासा नुकसान पहुंचाया और अब गठबंधन में JDU का कद कम हो गया है क्योंकि उसकी सीटें पहले से काफी कम हुई हैं.
अब बिहार चुनाव के परिणाम पर पर चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा- बिहार की जनता ने आदरणीय @narendramodi जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है."
चिराग पासवान ने दो और ट्वीट करते हुए अलग चुनाव लड़ने के पार्टी के स्टैंड को सही बताया और सभी लोजपा प्रत्याशियों को अकेले दम पर शानदार चुनाव लड़ने के लिए बधाई दी और कहा कि इस बार पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है.