लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के दो गुटों में बंटने और चिराग पासवान(Chirag paswan) और चाचा पशुपति कुमार(Pashupati Kumar) पारस के बीच लगातार तल्खियां बढ़ती जा रही है. शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में चिराग पासवान का दर्द फिर से देखने को मिला. चिराग ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है.
चिराग बोले कि, मेरा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी(BJP) के साथ हुआ और मैं आज तक भाजपा के साथ खड़ा हूं. मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी(PM Modi) का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीद कायम है, आज नहीं तो कल प्रधानमंत्री जी का संरक्षण मुझे जरूर मिलेगा.