बीजेपी (BJP) बंगाल (West Bengal) में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है और उसका दावा है कि प्रदेश में अगली सरकार उनकी ही होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने दावा किया कि ममता बनर्जी और तृणमूल (TMC) की जमीन खिसक चुकी है और उनके खिलाफ जनता अपना मन बना चुकी है. घोष से जब पूछा गया की चुनाव जीतने के बाद बीजेपी का सीएम कौन होगा तो उन्होंने कहा की ये तो दो मिनट में तय हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जिसका भी नाम तय करेगी हम सब उसके साथ मिल कर नया बंगाल बनाएंगे.