टी-20 फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले क्रिस गेल का कहना है कि आजकल के ओपनर्स फटाफट क्रिकेट का मजा खराब कर रहे हैं. यूनिवर्स बॉस के मुताबिक आजकल के सलामी बल्लेबाज पहले छह ओवरों में काफी समय लेते हैं, जबकि उनको पावरप्ले का फायदा उठाना चाहिए और पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बैटिंग करनी चाहिए.
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले धोनी, गायकवाड़ और जडेजा को रिटेन करने के मूड में चेन्नई सुपर किंग्स
टी-10 लीग में अबु धाबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने महज 22 गेंदों में 53 रनों की आतिशी पारी खेली. कैरेबियाई बल्लेबाज ने इस पारी में 226 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और 42 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए. हाालंकि, इसके बावजूद भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. गेल का प्रदर्शन आईपीएल 2021 और टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा था.