पश्चिम बंगाल विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और BJP विधायक सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुवेंदु के पूर्व बॉडीगार्ड शुभव्रत चक्रवर्ती (Subhabrata Chakraborty) की मौत की जांच CID ने अपने हाथों में ले ली है. अक्टूबर 2018 में कथित तौर पर उनके बॉडीगार्ड शुभ्रव्रत ने खुदकुशी कर ली थी. अब शुभव्रत की पत्नी ने उसकी मौत की नये सिरे से जांच की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे. अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे.
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी पहले सीएम ममता बनर्जी के मंत्री थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं और नंदीग्राम से ममता बनर्जी को पराजित कर विधायक चुने गए हैं.