Pornography case में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. मुबंई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावनाओं और एंगल से इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में सभी खातों के लेनदेन की जांच करने के लिए फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं.
समाचार एजंसी ANI के मुताबिक Mumbai Crime Branch के अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वियान इंडस्ट्रीज (राज कुंद्रा की कंपनी) के अन्य निदेशकों को भी बयान के लिए बुलाया जाएगा. इस मामले में गवाह के तौर पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को बयान के लिए बुलाया गया है.
पुलिस को संदेह है कि प्रदीप बख्शी (राज कुंद्रा के बहनोई) का सिर्फ एक चेहरे के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, जबकि हॉटशॉट्स के सभी कामकाज की देखभाल कुंद्रा ने खुद की थी. अधिकारियों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद, कुछ अन्य पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया और बयान दिए.
इससे पहले कोर्ट ने राज कुंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं खबरों की माने तो बॉम्बे हाईकोर्ट भी फिलहाल राज को जमानत देने के मूड में नहीं है और कोर्ट ने मुंबई पुलिस को बुधवार को जवाब दाखिल करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Javed Akhtar Defamation case: कंगना की बढ़ीं मुश्किलें, अगली सुनवाई में पेश नहीं हुईं तो जारी होगा वॉरंट