गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की ओर से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर दर्ज मानहानि केस (Javed Akhtar Defamation case) की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक्ट्रेस पर तीखी टिप्पणी की है. सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की.
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कंगना को अगली सुनवाई यानी 1 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है. अदालत ने कंगना को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर इस बार कंगना रनौत कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया जाएगा.
बता दें कंगना ने पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गीतकार जावेद अख्तर के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: विवादों में रहने वाले एक्टर KRK पर लगा रेप की कोशिश करने का आरोप, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज