TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बंगाल में एंटी-रोमियो स्क्वॉड बनाने के सीएम योगी के वादे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा बंगाल अपने रोमियों से प्यार करता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा हम बंगाली दिल से प्यार करने वाले लोग हैं! हमें अपना संगीत, अपनी कविताएं, अपनी मिष्टी और हां अपने रोमियो भी पसंद हैं.
दरअसल, गुरुवार को हुगली के कृष्णरामपुर में रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर यूपी की तरह यहां की लड़कियों की सुरक्षा के लिए भी एंटी-रोमियो स्क्वॉड बनाएंगे और हम TMC के सभी रोमियो को सलाखों के पीछे भेजेंगे.
बता दें कि यूपी में साल 2017 में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमिया स्क्वॉड बनाया था.