कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल चुनावी की रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान देने की अपील की है. CM गहलोत ने कहा कि जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेंगी. केन्द्र सरकार रोगियों को दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना एवं वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाना बेहद जरूरी है. अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है. पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के नियमित संपर्क में भी रहें.