गुजरात में नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) के शपथग्रहण के बाद अब कैबिनेट का गठन होना है, लेकिन इससे पहले ही कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं. आजतक की खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, जिसपर अंदरूनी कलह बढ़ गई है. ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर पहुंचे हैं. यहां इनकी मीटिंग चल रही है. खबर है कि यह सभी विधायक नाराज हैं.
हालांकि कहा यह भी कहा जा रहा है कि डिप्टी CM नितिन पटेल को केवल मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किए जा सकता है, जिससे पार्टी में आपसी टकराव बढ़ने की संभावना बताई जा रही है. बता दें पहले मंत्रियों का शपथग्रहण बुधवार दोपहर में होना था, जिसे शाम तक के लिए टाल दिया गया है.