करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों पर एक्शन और SDM आयुष सिन्हा के वीडियो को लेकर हरियाणा की राजनीति में उबाल है. इस मसले पर विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अधिकारी ने जिन शब्दों का चयन किया, वो सही नहीं थे लेकिन लॉ एंड ऑर्डर सुनिश्चित करने के लिए सख्ती बरती जानी ज़रूरी है.
हालांकि इस मामले में उनकी सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का रूख अलग है, न्यूज चैनल NDTV से बात करते हुए दुष्यंत ने कहा कि एसडीएम से अपनी सफाई में जवाब मांगा गया है और उन पर एक्शन भी लिया जा सकता है. चौटाला ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि एसडीएम का ये वीडियो पूरे देश में देखा गया है और उनके शब्द ठीक नहीं थे.
बता दें कि इस वीडियो में एसडीएम पुलिसवालों के एक ग्रुप के सामने दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई भी विरोध करने वाला किसान बैरिकेड से आगे ना आए. वीडियो में वो जरूरत पड़ने पर किसानों के सिर फोड़ने वाली बात करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर हरियाणा पुलिस आलोचनाओं के घेरे में आ गई
अभिनेत्री Jacqueline Fernandez से ED की लंबी पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला