30 सितंबर को पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट (Bhawanipur seat) पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर एक राज्य में सियासी हलचल तेज है. इसी के तहत गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर को मिनी इंडिया बताते हुए कहा कि मैं यहां से 6 बार जीत चुकी हूं और इस बार भी मुझे वोट देकर जिताएं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर अगर आप चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनी रहूं तो वोट जरूर दें, अगर बारिश हो तो भी आप घर से बाहर निकलें और वोट दें.
इससे पहले बुधवार को भी भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी को झूठी और जुमला पार्टी कहा था. साथ ही मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम भारत को तालिबान नहीं बनने देंगे और ना किसी को इस देश को बांटने देंगे.
वहीं TMC नेता अभिषेक बनर्जी के दावे पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC के पास अपना कोई चेहरा नहीं है, जिसे वो बीजेपी में तलाश कर रही है. लेकिन कोई भी 'सनातन', एससी-एसटी और ओबीसी के वोटों को कंट्रोल नहीं कर सकता है, ये वोट केवल पीएम मोदी से प्रभावित हैं. बता दें कि बीजेपी नेताओं के टीएमसी में शामिल होने को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि अगर टीएमसी ने अपना दरवाजा खुला रखा तो बीजेपी ढह जाएगी.