TMC अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सभी गैर बीजेपी पार्टियों को चिट्टी लिख कर उन्हें एकजुट होने को कहा है. ममता की ये चिट्ठी सोनिया गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, जगनमोहन रेड्डी, हेमंत सोरेन, केएस रेड्डी, फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और दिपांकर भट्टाचार्य CPI ( ML ) के नाम है. इस 7 पेज के लेटर में ममता ने दिल्ली के NCT कानून का जिक्र करते हुए कहा कि - BJP की ये सरकार लगातार देश के लोकतंत्र, संविधान और संघीय ढांचे पर हमला कर रही है, अब हमें लगातार हो रहे इन हमलों के खिलाफ एकजुट होना होगा. हमें साथ मिलकर प्रभावी तरीके से संघर्ष करना होगा ताकि देश के लोगों के सामने विश्वसनीय विकल्प पेश किया जाए.
ममता ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को हटाने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल दफ्तर समेत CBI, ED, CBI और दूसरी सेंट्रल एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है. NCT बिला पास कराने को संघीय ढांचे पर गंभीर हमला बताते हुए ममता बोलीं कि ये बेहद गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि NCT कानून के जरिए मोदी सरकार ने एलजी को दिल्ली का अघोषित वायसराय बना दिया है.