देशभर में जाति आधारित जनगणना (Caste based census) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. बिहार में अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने के सवाल पर CM नीतीश कहा कि इस संबंध में भी हमने जानकारी इकट्ठा की है. राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छी बात है. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम विचार करेंगे और जो भी बात होगी सबको पता चल ही जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: CM नीतीश बोले- उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले लड़ेंगे चुनाव
नीतीश कुमार ने कहा कि 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर एक सर्वदलीय नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय मांगा था, उस पर PMO का आज तक जवाब नहीं आया है. CM नीतीश ने कहा कि 4 अगस्त को प्रधानमंत्री के दफ्तर में चिट्ठी भी पहुंच गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हम जाति आधारित जनगणना चाहते हैं और यह हमारी पुरानी मांग है. जाति-आधारित जनगणना सभी जातियों को उनकी सटीक संख्या प्राप्त करने, और फिर उसके अनुसार नीतियां बनाने में मदद करेगी. यह देश के हित में है.